श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले
मुख्यमंत्री समेत हजारों श्रृद्धालु बनें गवाह
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री केदारनाथ धाम। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने की प्रक्रिया का गवाह बनने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत हजारों श्रृद्धालु मौजूद रहे।
शुक्रवार प्रातः करीब सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं। अब श्रृद्धालु छह माह तक केदार पुरी में बाबा के दर्शन कर सकेंगे। बहरहाल, कपाट खुलने के मौके पर तड़के तीन बजे से ही मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गुंजायमान होने लगा था।
साथ ही रावल भीमाशंकर लिंग और पुजारी शिव शंकर लिंग के नेतृत्व में कपाट खुलने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस मौके पर मंदिर परिसर को खास तरीके से सजाया गया था। कपाट खुलने की बेला पर हेलीकॉप्टर से श्रृद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दर्शन किए। उन्होंने देश भर से जुटे श्रृद्धालुओं को बधाई दी और देश/प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इससे पूर्व गुरूवार को बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होते ही हुए केदारपुरी पहुंची। यहां उत्सव मूर्ति का हजारों श्रृद्धालुओं ने जयकारे के साथ स्वागत किया। इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, सीईओ योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।