टिहरी में गहराया पेयजल संकट
नई टिहरी में कई कालोनियों में टैंकर से सप्लाई
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। जिले के जिला मुख्यालय नई टिहरी समेत कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। नई टिहरी में जल संस्थान ने कई कालोनियों में टैंकर से आपूर्ति की।
गर्मी के बढ़ने के साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति चरमराने लगी है। हर घर नल शोपीस बनने लगे है। थौलधार ब्लॉक के कई गांवों में पेयजल संकट हद स्तर तक गहरा गया है। लोगों के लिए जरूरत भर का पानी जुटाना मुश्किल हो रहा है।
जिला मुख्यालय नई टिहरी में पेयजल किल्लत ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मॉडल हाउस, हनुमान चौक, सी टाइप 2 और ई ब्लॉक में पेयजल आपूर्ति टैंकरों से की गई। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि कोटेश्वर झील का जल स्तर कम होने की वजह से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसे निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
पेयजल संकट से निपटने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को समय से कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। गुरूवार को सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा ने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिले की पेयजल व्यवस्था के बारे में जाना और गर्मियों की वजह से आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली।
जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। समस्या के निदान हेतु तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने, सीडीओ ने पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने, फोन नंबर शेयर करने तथा कंट्रोल रूम में तहसील /ब्लॉक/पेयजल विभागों से कार्मिक तैनात करने के निर्देश दिए।
यात्रा मार्गों पर पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था पहले से बनाकर रखने, पंपिंग स्कीम के तहत स्पेयर पंप को चेक करवाने, अस्थाई जनसंख्या को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने तथा कुल पेयजल टैंक, टैंकों की क्षमता, पेयजल बैकअप व्यवस्था, कुल हैंडपंप फंक्शनल/नॉन फंक्शनल, अंडर रिपेयर आदि का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया।
इसके साथ ही लीकेज चिन्हित कर ठीक करने, पेयजल भंडारण की क्षमता बढ़ाने, प्रतिदिन टैंक की मेजरमेंट चेक कर रिपोर्टिंग करने, पेयजल आपूर्ति प्रभावित क्षेत्रों की सूचना प्रसारित करने तथा वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में पेयजल टैंकों के भर जाने पर चेक वॉल बंद करने हेतु जिम्मेदारी फिक्स करवाने के लिए अवगत करा दें, पेयजल की बचत हो सके।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, देवप्रयाग सोनिया पंत, टिहरी संदीप कुमार, डीपीआरओ एम.एम. खान, अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी प्रशांत भारद्वाज, देवप्रयाग नरेश पाल, घनसाली संतोष उपाध्याय, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम चंबा के.एन. सेमवाल, नई टिहरी/घनसाली जीतमणि बेलवाल, देवप्रयाग राजेश, मुनि की रेती प्रवीन शाह, यांत्रिक शाखा पेयजल निगम दीप्तांशु पांडेय, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित समस्त बीडीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।