श्री बदरीनाथ समेत उत्तराखंड के चारधामों की यात्रा का शुभारंभ
यात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। आदिधाम श्री बदरीनाथ समेत चारधमों की यात्रा का तीर्थनगरी ऋषिकेश से शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम के अतिथियों ने यात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गुरूवार को संयुक्त रोटेशन के बैनर तले आयोजित श्री चारधाम यात्रा शुभारंभ के मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। हंस फाउंडेशन के प्रमुख भोले जी महाराज और मंगला माता, विधायक प्रीतम सिंह, नि. मेयर अनिता ममगाईं कार्यक्रम में मौजूद रही।
इस मौके पर सभी ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए तीर्थ यात्रियों का स्वागत करते हुए उन्हें चारधाम यात्रा की शुभकामनाएं दी। मंगला माता ने स्वच्छता का ध्यान रखने का आहवान किया। साथ ही चालकों से सुरक्षित ड्राइव करने का अनुरोध किया।
नि. मेयर अनिता ममगाईं ने यात्रियों का स्वागत करते यात्रा की सफलता की कामना की। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने यात्रा में मोटर व्यवसायियों की व्यवहारित दिक्कतों पर गौर करने का अनुरोध सरकार से किया।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार यात्रा को सुलभ बनाने हेतु हर स्तर पर प्रयासरत है। रजिस्ट्रेशन को लेकर आ रही दिक्कतों को दिखाया जा रहा है। रोटेशन के अध्यक्ष नवीन रमोला ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुधीर राय ने मंत्री समेत उपस्थिति का ध्यान रजिस्ट्रेशन से पैदा हो रही दिक्कतों की ओर दिलाया।
इस मौके पर हंस फाउंडेशन की ओर से चालकों को किट वितरित की गई। सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा वाहनों को रवाना किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत वत्सल शर्मा ने की। इस मौके पर सुनील भगत, जीत सिंह पटवाल, जितेंद्र नेगी, मनोज ध्यानी, भूपाल सिंह नेगी, बलवीर रौतेला, संजय शास्त्री, भानु प्रकाश रांगड़, नवीन तिवाड़ी, आशुतोष तिवाड़ी, पान सिंह राणा, कृष्णा पंत , राधा रमोला, मधु जोशी, कविता शाह, अनिता तिवाड़ी, आदि मौजूद थे।