डायट टिहरी में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड बिगिनर्स कोर्स संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, टिहरी में भारत स्काउट एवं गाइड के मागदर्शन मंे तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड बिगिनर्स कोर्स संपन्न हो गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में डाइट के प्रशिक्षुओं ने स्काउट एवं गाइड संबंधी बेसिक स्किल कोर्स ट्रेनिंग में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने कई गुर – ध्वज शिष्टाचार, विभिन्न प्रकार की रस्सियों की गांठे, झंडा गीत, प्राथमिक चिकित्सा, टोली निर्माण के नियम एवं कैंप फायर आदि सीखे।
डायट प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट के अनुसार, यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं के आगामी शिक्षक जीवन में उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर प्रशिक्षु काफी उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ सुमन नेगी प्रवक्ता के अनुसार,यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं के अंदर समाहित सकारात्मक ऊर्जा को नई दिशा प्रदान करेगा ।
कार्यक्रम में डाइट की ओर से श्रीमती निर्मला सिंह,श्रीमती सीमा शर्मा, प्रवक्ता एवं श्री वीर सिंह रावत प्रवक्ता एवं डी एल एड प्रक्षिशु शुभम डोभाल,अमित राणा,बिजेंद्र सिंह ,विवेक उनियाल,मोहिनी नेगी, रणजीत सिंह,शिक्षा भट्ट ,अंजली जोशी भट्ट मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से के एल शाह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट, बीपी यादव सचिव, रमेश चंद्र रतूड़ी स्काउट मास्टर , श्रीमती जसोदा नेगी गाइड कैप्टन एवं आदित्य नारायण यूआईडी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।