उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में गर्मी का सितम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है। हाल के दिनों में इससे राहत मिलने की भी उम्मीद नहीं है। यानि गर्मी अभी और सितम ढाएगी।
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों मंे हाल फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मानसून के 31 मई के आस-पास केरल में दस्तक देने का पूर्वानुमान मिल रहा है।
इसके बाद 15 जून तक उत्तर भारत में गर्मी से राहत की उम्मीद लगाई जा रही है। बहरहाल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा 47 डिग्री को छू रहा है। राजस्थान समेत उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में गर्मी कहर बनकर टूट रही है।
लोग राहत पाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं। मगर, यहां भी पहाड़ तच रहे हैं। भीड़ और वाहनों की रेल पेल से पहाड़ी क्षेत्रों में स्थितियां विकट हो रही हैं। गंगा तटीय हरिद्वार और ऋषिकेश में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है।
राज्य के हल्द्वानी समेत अन्य शहरों में भी भीषण गर्मी है। दोपहर के समय हीटवेव जैसे हालात दिख रहे हैं। प्रचंड गर्मी का असर सामान्य कामकाज पर भी दिख रहा है।