गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर के चार छात्राओं समेत पांच ने पास की नेट परीक्षा
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर की चार छात्राओं और एक छात्र ने प्रतिष्ठित नेट परीक्षा पास की है। उक्त पांच छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि से कॉलेज में उत्साह का माहौल है।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर की छात्रा पूजा मिश्रा, सुमन, और पूजा ने राजनीति विज्ञान में नेट परीक्षा पास की। विभाग के प्रभारी डा. जगमोहन सिंह नेगी ने सभी नेट परीक्षा पास करने वाले कॉलेज के छात्र/छात्राआंे को बधाई दी। बधाई देने वालों में डा. मनीष कुमार मिश्रा, डा. राज विलोचन नैथानी शामिल थे।
इसके अलावा कॉलेज के छात्र रहे ं सौरभ सिंह ने अंग्रेजी विषय में नेट परीक्षा पास की। समाजशास्त्र विषय में कुंमारी अंजली ने उच्च शिक्षा में प्राध्यापक बनने के लिए आधारिक अर्हता वाली नेट परीक्षा पास की।