भू-बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ के कपाट खुले
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री बदरीनाथ धाम। भू-बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ के कपाट श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस मौके पर हजारों तीर्थ यात्रियों ने अखंड जोत के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।
रविवार तड़के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी और वेदपाठियों ने श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू की। इसके साथ ही मंदिर के बाहर दर्शन हेतु हजारों श्रृद्धालु एकत्रित होने लगे थे। ठंड के बावजूद यात्रियांे का उत्साह देखते ही बनता थ।
कपाट खुलने के मौके पर मंदिर को खास तरीके से सजाया गया था। सुबह ठीक छह बजे दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। इस मौके पर हजारों श्रृद्धालुओं ने अखंक जोत के दर्शन का पुण्य अर्जित किया। इस मौके पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।