गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में निःशुल्क नेत्र शिविर
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में हंस फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में ग्रामीणों के आंखों की जांच की गई।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला की पहल पर शनिवार को कॉलेज में हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर शिविर का बड़ी संख्या में ग्रामीणों और कॉलेज के प्राध्यापका और कर्मचारियों ने लाभ उठाया। शिविर में चिकित्सकों ने आंखों की जांच के साथ निःशुल्क ं दवाइयां तथा चश्मा दिए गए।
जिसकी आंखों में अधिक समस्या पाई गई उन्हें मुख्य नेत्र चिकित्सालय सतपुली रेफर किया गया, जहां उनका निशुल्क उपचार किया जाएगा। इस मौके पर कॉलेज में हंस फाउंडेशन की टीम का स्वागत किया गया।