गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में राम नाम की धूम

गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में राम नाम की धूम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल, बिजनी बड़ी में इन दिनों राम नाम की धूम है। 22 जनवरी के उपलक्ष्य में सभी निर्धारित कार्यक्रम यहां धूमधाम से मनाए गए।

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा प्रस्तावित है। इस उपलक्ष्य में देश भर में नाना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में सभी निर्धारित कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ मनाये जा रहे हैं।

16 जनवरी से ही प्रार्थना-सभा में छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीहनुमान चालीसा तथा श्री रामस्तुति का नियमित वाचन किया जा रहा है। श्रीराममूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी विद्यालय स्तर पर करवाया गया।

प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी जी द्वारा प्रार्थना-सभा में दैनिक रूप से भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े आदर्शों को बच्चों के साथ साझा किया जाता है। अध्यापक जेपी कुकरेती जी द्वारा अयोध्या में निर्मित हो रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को बच्चों के साथ साझा किया जाता है।

इसी क्रम में आज छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी जी के नेतृत्व में भव्य शोभा-रैली का आयोजन किया गया। शोभा-रैली में विद्यालय परिसर में ही संचालित हो रहे बालवाटिका ‌(आंगनबाड़ी केंद्र) के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भी उत्साह-पूर्वक प्रतिभाग किया गया। ‌

सहायक अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल द्वारा बच्चों तथा उपस्थित नागरिकों को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में मिष्ठान वितरित किया गया। रैली को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मी आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती सतेश्वरी देवी द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

आज की भव्य शोभा यात्रा मे प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी , अध्यापजेपी कुकरेती, अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल, कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती सतेश्वरी देवी, भोजन माता श्रीमती गुड्डी देवी तथा अभिभावकों और सभ्रान्त नागरिकों के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं द्वारा पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *