आईडीपीएल टाउनशिप में रह रहे लोगों के पक्ष को कमजोर करने का षड़यंत्र
आईडीपीएल डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने मीडिया के सम्मुख रखा मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। आईडीपीएल हाट बाजार को लेकर वायरल हो रहे कुछ वीडियो के बारे में आईडीपीएल डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने मीडिया के सम्मुख पूरे मामले को रखा।
रविवार को आईएसबीटी स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में आईडीपीएल डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों को मीडिया बातचीत की। बताया कि हाट बाजार समेत आईडीपीएल टाउनशिप की तमाम जरूरी व्यवस्थाओं को बनाने के लिए सोसाइटी का गठन किया गया है।
सोसाइटी प्रभावित लोगों की लड़ाई कोर्ट में भी लड़ रही है। हाट बाजार की चरमराती व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए सोसाइटी सर्वसम्मति से 20 रूपये प्रति दुकान लिए। इस पैसे का उपयोग क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए किया जाता है।
गत दिनों इसे सोशल मीडिया में अवैध वसूली कहकर प्रचारित किया गया। कुछ दुकानदारों के वीडियो वायरल किए गए। वीडियों बनाने वाले चैनल की पत्रकार के साथ मारपीट की बात कही गई।
कहा कि सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। ये आरोप यहां रह रहे लोगों की लड़ाई और पक्ष को कमजोर करने का षड़यंत्र है। कहा कि पुलिस की मौजूदगी में आरोप लगाने वालों और सोसाइटी के बीच सुलह हो गई थी। इसके बावजूद बेमतलब के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।
सोसाइटी इस मामले को हर सक्षम मंच पर रखेगी। इस दौरान पदाधिकारियों ने वीडियो बनाने वालों पर गंभीर आरोप भी लगाए। कहा कि एक संस्था के लिए चंदे की मांग की गई। इसे सिरे से ठुकरा दिया गया।
मीडिया से बातचीत करने वालों में सोसाइटी के अध्यक्ष वायुराज, सचिव अजय श्रीधर, उपाध्यक्ष अर्पित राजपूत, कोषाध्यक्ष पुनीत बजाज,रूपेंद्र कौर, विमलेश शर्मा शामिल थे।