दून विश्वविद्यालय के 241 मेधावी छात्र/छात्राओं को सीएम उच्च शिक्षा प्रोेत्साहन छात्रवृत्ति

दून विश्वविद्यालय के 241 मेधावी छात्र/छात्राओं को सीएम उच्च शिक्षा प्रोेत्साहन छात्रवृत्ति
Spread the love

छात्रवृत्ति से शिक्षण संस्थाओं में बनेगा अच्छा वातावरणः कुलपति

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना को धरातल पर उतरते हुए उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के द्वारा दून विश्वविद्यालय के 241 मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति दी गई। यह राशि राज्य के विश्वविद्यालय परिसरों और सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्रों को प्रदान की गई थी।

दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने हर्ष के साथ बताया यह स्कॉलरशिप उन मेधावी विद्यार्थियों को को दी जा रही है जो स्नातक और परास्नातक में अध्ययन कर रहे हैं इसके लिए स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की संकायवार मेरिट सूची बनाई गई है जिसमें 12वीं कक्षा में न्यूनतम 80ः अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशरू प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर 3000, 2000 और 1500 रुपए की मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

प्रोफेसर डंगवाल ने बताया कि इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सामान्य परिवारों के छात्रों की प्रतिभा को आगे लाना है। उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उच्च शिक्षा में इतने बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति शुरू करना उत्तराखंड सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है जो मेधावी छात्रों को शिक्षा और शोध के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की घोषणा 31 मई 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी।

यह छात्रवृत्ति के लिए केवल स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र ही छात्रवृत्ति के लिये पात्र हैं। यह योजना उत्तराखंड के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है ताकि वे अपनी पढ़ाई को बिना किसी बाधा के जारी रख सकें। यह योजना उन छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो अल्प आय वर्ग से हैं और उच्च शिक्षा की ओर बढ़ना चाहते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान दोनों विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉ एस मंद्रवाल, वित्त नियंत्रक सुनील कुमार रतूड़ी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर एच सी पुरोहित, डॉ महीप सिंह, डॉ राजेश भट्ट, नरेंद्र लाल, दिवेंदु रावत, रोहित जोशी, संदीप रावत और प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *