जीजीआईसी ऋषिकेश में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश में शिक्षक अभिभावक संघ और विद्यालय प्रबंध समित का गठन किया गया। इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल ने अभिभावकांे से स्कूल की बेहतरी में सहयोग का अनुरोध किया।
गुरूवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश में शिक्षक अभिभावक संघ की नवर्तमान कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना के साथ नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से हुए गठन में पूजा जयसवाल को अध्यक्ष, पदेन उपाध्यक्ष स्कूल की प्रिंसिपल, सचिव शकुंतला भंडारी, कोषाध्यक्ष गीता बग्याल को चुना गया।
अनीता राय, उत्तम मंडल, सावित्री, रीना और सुखविेंदर कौर को कार्यकारिणी में बतौर सदस्य शामिल किया गया। इसके अलावा विद्यालय प्रबंध समिति का भी गठन किया गया।
इसमें शीशम बाला को अध्यक्ष, पदेन सचिव स्कूल की प्रिंसिपल, सावित्री राणा को उपाध्यक्ष को चुना गया। भजवानी देवी, प्रेमा देवी, साहिबा और बीना चौधरी को बतौर सदस्य चुना गया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा ने अभिभावकों के सम्मुख बोर्ड परीक्षा परिणाम रखा। कहा कि स्कूल के स्तर पर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के प्रयास हो रहे हैं।
इन प्रयासों को अभिभावकांे के सहयोग की जरूरत है। ताकि परिणाम और बेहतर हो सकें। उन्होंने स्कूल में छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं को बारे में भी जानकारी दी।