गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में जॉब एमप्लॉयबिलिटी एवं पर्सनलिटी डेवलपेंट प्रशिक्षण संपन्न

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में जॉब एमप्लॉयबिलिटी एवं पर्सनलिटी डेवलपेंट प्रशिक्षण संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। गवर्नमें पजी कॉलेज, उत्तरकाशी में नांदी फ़ाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा ,कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हो गया।

शनिवार को समापन सत्र का प्रारंभ कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के नोडल अधिकारी प्रो मधु थपलियाल, सभी सदस्यों तथा महिंद्रा प्राइड ग्रुप से आए प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिंद्रा प्राइड ग्रुप से आई श्रीमती दीपा ने सात दिवसीय शिविर के दौरान सिखाई गई स्किल को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा सुश्री रितिका ने कहा कि उनकी मेहनत तभी सफल होगी जब सभी छात्राएं उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के डॉ तिलक राम प्रजापति ने छात्राओं को इस प्रशिक्षण शिविर के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यशाला हमारी छात्राओं एवं महाविद्यालय के लिए सुनहरा अवसर है जिसके द्वारा छात्राओं को जीवन में अपना कैरियर बनाने में मदद मिलेगी।

कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के सदस्य डॉ वीर राघव खनडुरी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लगन एवं कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। आज के समय में जीवन में सफलता के लिए केवल किताबी ज्ञान काफी नही है, व्यक्तित्व विकास भी जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं आरती, स्वाती आदि ने भी अपने अनुभव साझा किए।

कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के नोडल प्रो मधु थपलियाल ने कहा कि सात दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत सभी छात्राओं में बहुत ही अच्छे परिवर्तन आए हैं।उन्होंने स्त्री तथा प्रकृति का संबंध जोड़ते हुए बताया कि प्रत्येक स्त्री में सृजनात्मक शक्ति होती है।

जब यह शक्ति सृष्टि का निर्माण कर सकती है तो स्वयं पीछे क्यूँ रहे। उन्होंने छात्राओं को आत्म विश्वास के साथ जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढने को प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उच्च शिक्षा, हल्द्वानी एवं प्राचार्य (पी जी कॉलेज उत्तरकाशी) का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ अनामिका छेत्री ने महिंद्रा प्राइड ग्रुप से आई श्रीमती दीपा एवं सुश्री रितिका , सभी शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रही डॉ ऋचा बधानी ने छात्राओं को अपने अंदर छिपी शक्ति को बाहर निकालने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया की आप सभी शक्ति स्वरूप हो, जरूरत स्वयं को पहचानने की है। इस अवसर पर कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग की सदस्य डॉ प्रीति बर्तवाल, कर्मचारी पुलमा, राजबीर, राकेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *