चुनाव संपन्न होते ही महंगी हुई बिजली
हर श्रेणी की बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही बिजली महंगी हो गई। विद्युत नियामक आयोग ने हर श्रेणी की बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी को हरी झंडी दे दी है।
अप्रैल माह से उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं का बिल बढ़कर आएगा। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आम लोगों के लिए ये बड़ा झटका है। बिजली के बिलों में बढ़ोत्तरी करीब सात प्रतिशत की है। सामान्य उपभोकताओं को बिजली बिल में हर माह 25 से 160 रूपये अधिक भुगतान करना होगा।
घरेलू श्रेणी में 100 यूनिट प्रति माह उपयोग करने वाले उपभोकताओं को 25 रूपये, 200 यूनिट पर 60 रूपये, 300 यूनिट पर 120 और 400 यूनिट तक प्रति माह खर्च करने वाले उपपभोक्ताओं को 160 रूपये अधिक चुकाने होंगे।
राज्य ऊर्जा निगम द्वारा विद्युत नियामक आयोग को बताई गई वस्तु स्थिति के बाद आयोग ने बढ़ी दरों पर मुहर लगाई। आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि ऊर्जा निगम ने 12562.27 करोड़़ का खर्च बताया। उसी के अनुरूप दरों में बढ़ोत्तरी की मांगी की थी।
बताया कि आयोग ने निगम के खर्चों को सीमित करते हुए 10690ण्03 करोड़ के खर्च को ही स्वीकार किया। 1872.24 करोड़ के खर्च को खारिज कर दिया गया। परिणाम बिजली के दरों में बढ़ोत्तरी 6.92 प्रतिशत तक सीमित रखी गई।
बहरहाल, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों ने इसे मुददा बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव संपन्न होते ही भाजपा ने लोगों को महंगाई का तोहफा दे दिया है।