गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर के प्राध्यापकों को बताई एनपीएस की विशेषता
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में एक प्राइवेट बैंक के पेंशन विभाग ने कार्यशाला के माध्यम से प्राध्यापकांे को एनपीएस की विशेषताओं और इससे जुड़ी जानकारियां दी।
मंगलवार को कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में ं राकेश नेगी व प्रतीक ठाकुर द्वारा एनपीएस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बताया कि किस तरह एक कर्मचारी जो एनपीएस स्कीम के अंतर्गत आते हैं वह अपने खाते का संचालन स्वयं कर बेहतर धन लाभ प्राप्त कर सकता है ।
उन्होंने यह भी बताया कि एनपीएस खाते में स्कीम चेंज की प्रक्रिया की विषय में अधिकांश कर्मचारियों को जानकारी नहीं रहती है। फल स्वरुप वे बहुत से लाभ से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने विस्तार से एनपीएस खाते में परिवर्तन एवम फंड मैनेजर चयन की समस्त जानकारी कर्मचारियों को दी।
एनपीएस के अंतर्गत कैसे बेहतर रिटर्न ( एलसी 50 और एलसी 25 ) का चयन कर किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि स्ब् 50 के अंतर्गत इक्विटी फंड में 50 प्रतिशत और एलसी 25 के अंतर्गत इक्विटी फंड में 25 प्रतिशत निवेश का चयन कर्मचारी कर सकता है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल ने बताया कि कर्मचारियों को एनपीएस स्कीम के अंतर्गत बहुत कम जानकारी होती है।
आज यह कार्यशाला सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। कार्यशाला में महाविद्यालय के वरिष्ट प्रोफेसर आर एम पटेल, डॉ डीएस मेहरा , प्रोफेसर कुलदीप सिंह रावत, डॉक्टर गिरीश सेठी ,डॉक्टर उषा रानी नेगी, डॉक्टर मुक्ता डंगवाल, डॉक्टर डीपी पांडे, डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ मंजू भंडारी ,डॉ हेमलता खाती ,डॉक्टर सुनैना रावत,डॉ प्रतिभा, डॉक्टर , डॉक्टर पायल अरोड़ा, डॉ नीतू बलूनी डॉक्टर सुनैना भट्ट डॉ राकेश नौटियालआदि उपस्थित रहे।