श्री बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के विरोध में सफल रहा बंद
तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी, व्यापारियों ने किया सवाल क्या विस्थापन नीति
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री बदरीनाथ धाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए लागू किए गए मास्टर प्लान की जल्दबाजी का आदिधाम श्री बदरीनाथ में विरोध जारी है।
गांधीवादी तरीके से हो रहे विरोध के तहत शनिवार को संघर्ष समिति के आहवान पर श्री बदरीनाथ बंद पूरी तरह से सफल रहा। दुकानें बंद रही और लोगों ने संघर्ष समिति के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने नारों के रूप में जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार से सवाल किया कि आखिर विस्थापन नीति क्या है।
इस मौके पर वक्ताओं ने तीखे अंदाज में कहा कि उनके अस्तित्व को खतरे में डालकर धरातल पर उतारे जा रहे मास्टर प्लान का हर स्तर पर विरोध करेंगे। जोर देकर कहा कि सरकार को ठोस और जनपक्षीय विस्थापन नीति को लेकर सामने आना चाहिए।
इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. यमुना प्रसाद रैवानी, दिनकर बाबुलकर, व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद नवानी, संजय कोटियाल, डिमरी धार्मिक पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी, श्यामलाल पंचपुरी, बद्रीश पंडा पंचायत के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया, सुमन ध्यानी, अमित कुमार रैवानी, सर्वेश मेहता, विशाल दाड़ी, देशिक पंडित, अमित कोटियाल आदि मौजूद थे।