गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में वनस्पति विज्ञान विभाग में शैक्षणिक कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में वनस्पति विज्ञान की विभागीय परिषद के बैनर तले आयोजित शैक्षणिक कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
गुरूवार को विभाग की प्रभारी प्रो. इंदु तिवाड़ी की देखरेख में विभागीय परिषद के बैनर तले कबाड़ से जुगाड़ पहाड़ी अनमोल कहावतें, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके प्रो. तिवाड़ी ने विभागीय परिषद के उददेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके माध्यम से छात्र/छात्राओं के शैक्षिक अनुभवों को व्यापकता प्रदान की जाती है।
उन्होंने परिषदीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डा. धीरेंद्र सिंह ने छात्र/छात्राओं को विभागीय परिषद के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर शिरकत करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर डा. अर्चना, मीरा रावत आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
संचालन छात्रा साधना और हिमांशु ने किया। इस मौके पर श्रीमती पुष्पा देवी, अमित नेगी आदि मौजूद रहे।
सोमवार को कॉलेज के गणित विभाग में विभागीय परिषद के बैनर तले क्विज प्रतियोगिता आयोति की गई। इसमें अंजली ने प्रथम, उज्ज्वल ने द्वितीय और रजनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन विभागीय प्रभारी डा. धीरेंद्र सिंह ने किया।