गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ का सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ के सांस्कृतिक महोत्सव में छात्र/छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
गुरूवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड लोक संस्कृति एवं लोक परंपराओं के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। कहा कि लोक संस्कृति के माध्यम से नीरस जीवन भी जीवंत हो उठता है, साथ ही उन्होंने उत्तराखंड लोकगीत,लोकनृत्य,लोकसंस्कृति का महत्व को उजागर किया।
सांस्कृतिक महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने एकल गीत, एकल नृत्य, सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, एवं कविता पाठ आदि विधाओं में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक महोत्सव में कॉलेज के विभागीय परिषद में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रमों का संचालन डॉक्टर कृष्ण डबराल एवं डॉ कुलदीप द्वारा किया गया। महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल कार्यक्रम प्रतियोगिता पर आधारित थे। जिनमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को
सांस्कृतिक परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया।
एकल गीत में विकास, मिहिका, एवं ज्योति ने क्रमशःप्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में तलीशा,सुमन राणा व मिहिका ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सामूहिक गान में शालिनी, ज्योति, आशिका ने स्थान प्राप्त किया।
सामूहिक नृत्य में सलोनी ग्रुप ने प्रथम, मिहिका ग्रुप ने द्वितीय एवं सुमन राणा ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में पुष्कर सिंह चौहान ने प्रथम एवं विकास ने द्वितीय स्थान को प्राप्त किया। विशेष पुरस्कार के रूप में रूपा,जतिन, संध्या और प्रीति को पुरस्कृत किया गया।
अंत में सांस्कृतिक महोत्सव के संयोजक डॉक्टर खुशपाल सिंह ने सफल संचालन हेतु प्राचार्य महोदय, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।