विश्वविद्यालय की टीम ने किया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी का निरीक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। अस्थायी सम्बद्धता हेतु श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी की संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा गठित पैनल ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी का सात विषयों हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र विषयों में अस्थाई संबद्धता विस्तारण हेतु निरीक्षण किया।
निरीक्षण मण्डल के सदस्यों ने कॉलेज की प्राचार्या डा0 छाया चतुर्वेदी के साथ जरूरी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसमें पुस्तकालय, शिक्षण कक्ष, प्रयोगशाला, कार्यालय आदि सभी संसाधनों का स्थलीय एवं भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण पैनल में संयोजक के रूप में प्रोफेसर एम0 पी0 नगवाल, तथा सदस्यो के रूप मे प्रोफेसर प्रीति कुमारी, प्रोफेसर पी0 के0 सिह, प्रो0 अधीर कुमार, डा0 सरिता तिवारी, डा0 आशुतोष विक्रम, डा0 शैलेन्द्र सिंह, डा0 श्वेता सिह, अधिशासी अभियंता प्रतिनिधि शामिल थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो0 संगीता बहुगुणा, प्रो0 नीलू कुमारी, डा0 ओमवीर, डा0 तनु आर0 बाली, डा0 रेखा सिंह, डा0 गुंजन जैन, डा0 संजय कुमार सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्रीमति बबीता भट्ट, मुकेश बिष्ट, राजेंद्र सिंह, विकास, श्री सुभाष, निखिल आदि उपस्थित रहे।