नैनीताल के जंगल में लगी आग, नैनी झील में नौकायन पर रोक
सैना भी जुटी आग बुझाने के काम में
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीताल। नैनीताल के जंगलों में आग ने विकराल रूप ले लिया है। कई स्थानों पर आगे रिहायशी क्षेत्र तक पहुंच गई है। सैना के जवान आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। प्रशासन ने नैनी झील में नौकायन पर रोक लगा दी है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड के जंगल गर्मी बढ़ने के साथ धू-धूकर जल रहे हैं। अभी तक सैकड़ो हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। शुक्रवार को नैनीताल के जंगल में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। कई क्षेत्रों में आग रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंच गई है। सूचना मिल रही है कि एक पुराना घर भी आग की चपेट में आ गया है।
सैना के जवान आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। जिला प्रशासन ने ऐतिहातन नैनी झील में नौकायन पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन और वन विभाग के आलाधिकारी जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बड़ी संख्या में वन कर्मियों को इस काम में लगाया गया है।
इस बीच, राज्य के अन्य जिलों से भी जंगलों में आग लगने की सूचनाएं मिल रही हैं। वन विभाग जंगलों में आग लगाने वालों की धरपकड़ कर दी है। बताया जा रहा है कि रूद्रप्रयाग जिले में कुछ लोगों को जंगल मंे आग लगाने के आरोप में हिरसात में लिया गया है।