बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में अतुल सती को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बनाने की मांग
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। भाकपा माले ने आसन्न बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कामरेड अतुल सती को इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि भाकपा माले इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। लोकसभा चुनाव मंे भाकपा माले ने राज्य की पांचों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए काम किया। अब भाकपा माले ने आसन्न बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कामरेड अतुल सती को इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाने की मांग की है।
भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखूरी ने इसके लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे गणेश गोदियाल को पत्र लिखकर कामरेड अतुल सती को बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाने की मांग की है।
कामरेड अतुल सती की पहचान क्षेत्र के हितों के लिए संघर्ष करने वाले नेता की है। जोशीमठ भूधंसाव का मामला हो या अन्य मामले वो मुखर रहे और व्यवस्था की खिलाफत की। यही नहीं क्षेत्र में उनकी पहचाने ईमानदार नेता की है।
भाकपा माले ही नहीं आम लोगों भी उन्हें गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर देखना चाहते हैं। इसके लिए कई स्तर पर प्रयास होते भी दिख रहे हैं।