सिंगटाली मोटर पुलः भाजपा विधायक ने सीएम से की पैरवी

सिंगटाली मोटर पुलः भाजपा विधायक ने सीएम से की पैरवी
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। सिंगटाली मोटर पुल के लिए संघर्षरत ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है। भाजपा के लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री से इस पुल की पैरवी की है।

मंगलवार को लैंसडाउन विधायक और प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर कोटद्वार के महंत दिलीप रावत केे नेतृत्व में द्वारीखाल विकासखंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख और प्रमुख संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा ने सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी से मिलकर जल्द ही सिंगटाली मोटर पुल की वित्तीय स्वीकृति जारी कर निर्माण कार्य शुरू करने का आग्रह किया।

दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री से कहा कि यह पुल राज्य के 15 विकासखंड और दोनों मंडलों को जोड़ रहा है। क्षेत्र के लोग सालों से इस पुल की मांग कर रहे हैं। इसका निर्माण होना अति आवश्यक है। विभाग द्वारा हो रही लापरवाही और अकर्मण्यता की वजह से यह कार्य पिछले 17 सालों से लंबित है।

प्रमुख राणा ने कहा कि इस पुल के लिए कही दफा ब्लॉक में प्रस्ताव पारित कर शासन को प्रेषित किया गया। सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने दोनों जन प्रतिनिधि का आभार प्रकट किया और पुनः मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जल्द पुल धन आवंटित कर का निर्माण कार्य शुरू हो। यदि पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं होता तो अब धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की।

पुल के लिए ग्रामीणों के स्तर से हो रहे संघर्ष के बीच सत्ताधारी पार्टी के विधायक दिलीप रावत के पुल की पैरवी में उतरना अच्छा संकेत माना जा रहा है। हालांकि ये पुल जैसे पेचदगियों में है उसके बड़े निर्णय की जरूरत है। ठीक वैसे ही जैसे जानकी सेतु पर तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने लिया था। तब पैरवी में नरेंद्रनगर के विधायक सुबोध उनियाल थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *