कोविशिल्ड वैक्सीन को लेकर कांग्रेस का बड़ा खुलासा
साइड इफेक्ट बन रहे जानलेवा, कंपनी ने भाजपा को दिया करोड़ों का चंदा
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। कोविड-19 में जीवन रक्षक बनी कोविशिल्ड वैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने बड़ा खुलासा किया। कहा कि इसके साइड इफेक्ट लोगों के लिए जानलेवा बन रहे हैं। कोविशिल्ड बनाने वाली कंपनी ने भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से 52 करोड़ का चंदा दिया।
ये कहना है कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का। मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड काल में लोगों को सरकार ने जो वैक्सीन लगवाई थी वह कई लोगों की जान ले रही है और यह स्वीकारोक्ति खुद ब्रिटेन की अदालत में की है।
हलफनामा में कंपनी ने अपनी वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में बताया है। सबसे आश्चर्यजनक बात का खुलासा यह हुआ है कि इस कंपनी ने भारतीय जनता पार्टी को इलेक्ट्रोल बॉन्ड खरीद कर बावन करोड़ रूपए का चंदा दिया। यानी भाजपा ने देश की जनता की जान से खिलवाड़ कर डाला और आज भाजपा का यह घृणित चेहरा पूरे देश और दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।
कहा कि बाकी बचे पांच चरणों के चुनाव में जनता इनको इस पाप की सजा देगी। उन्होंने कहा कि गौ मांस का व्यापार करने वाली बीफ कंपनी से चंदा खाने का खुलासा हुआ तब भी भाजपा ने इस पर कोई सफाई नहीं दी और अब को कोविशील्ड वैक्सीन के नुकसान के बारे में खुलासा हुआ है उसने तो भाजपा की नैतिक पतन की पूरी दास्तान दुनिया के सामने खोल कररख दी है कि किस प्रकार से देश को जनता के स्वास्थ्य और जान के साथ भाजपा द्वारा खिलवाड़ किया गया है।
धस्माना ने कहा कि सीरम कंपनी ने ब्रिटेन की अदालत में दी गई जानकारी में यह स्वीकार किया कि उनकी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स होते हैं और जिनको यह वैक्सीन लगवाई गई उनमें से अनेक शिकायतें हार्ट अटैक की और खून में थक्के पड़ने की प्राप्त हुई हैं। कहा की भारत में अस्सी फीसद लोगों ने कोविशिल्ड वैक्सीन का ही इस्तेमाल किया और देश भर से रोजाना स्वस्थ लोगों में इस प्रकार के लक्षण से मृत्यु होने के समाचार मिलते रहते हैं।
कहा कि अब पूरा देश इस बात को जान गया है कि वोट की खातिर लोगों को गाय के नाम पर लड़वाने वाली और देश भक्ति की बात करने वाली व मतदाताओं को देव तुल्य कह कर संबोधित कर भ्रमित करने वाली पार्टी पैसे और सत्ता के लिए इस देवतुल्य जनता की जान के साथ खिलवाड़ भी कर सकती है जो अब प्रमाणित हो चुका है।
कोविशिल्ड को लेकर कांग्रेस कर रही भ्रामक प्रचारः चौहान
देहरादून। कोविशिल्ड पर कांग्रेस के आरोपों का भाजपा ने तीखा प्रतिकार किया। कहा कि कांग्रेस इसको लेकर भ्रामक प्रचार कर रही है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि कोरोना काल मे आम लोगो को दी गयी जीवनरक्षक वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर कांग्रेस राजनैतिक उद्देश्य के लिए भ्रम फैला रही है और इसे बनाने वाली कंपनी पूर्व मे इसे लेकर स्पष्ट कर चुकी है कि इसके दुष्प्रभाव दुर्लभ हैं।
कहा कि कांग्रेस वैक्सीन के गुण दोष को इलेक्ट्राल बौंड से जोड़ रही है जो कि सरासर गलत है। कोरोना काल मे जरूरत के वक्त इस वैक्सीन ने करोड़ों लोगों के जीवन की रक्षा की और देश दुनिया के वैज्ञानिकों ने शोध की जटिल तथा प्रमाणिक तौर पर इसके निर्माण को हरी झंडी दी है।
उन्होंने कहा कि भारत में कोविशिल्ड का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट करता है और कंपनी कोविशिल्ड टीका लगवाने की वजह से होने वाले साइड इफेक्टस की जानकारी पूर्व मे दे चुकी है। कंपनी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि टीका लगवाने से थ्रोम्बोसाइटोपीनिया या प्लेट्सलेट की संख्या कम होने के साथ ब्लड क्लाटिंग (खून के थक्के बनना)की समस्या हो सकती है। लेकिन यह समस्या 1 लाख में एक से भी कम लोगों में हो सकती है। कंपनी इसे दुर्लभ मामला बता चुकी है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस देश मे वैक्सिनेशन को लेकर भी पूर्व मे दुष्प्रचार और नकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर चुकी है। अभी यह साबित नही हुआ कि वैक्सीन के दुष्प्रभाव आ रहे है, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव के अवसर को देखते हुए दुष्प्रचार शुरू कर दिया है। जिसे जनता सच मानने वाली नही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा से ढाई गुना इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये धन लेने वाली कांग्रेस और उसके सहयोगी बेवजह भाजपा पर तोहमत लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी का सशक्त नेतृत्व था कि अल्प समय मे कोरोना जैसे असाध्य रोग के लिए दवा, वैक्सिनेशन और सबको राशन जैसी सुविधा मुहैया करायी गयी। कांग्रेस इसका तब भी विरोध करती रही और अब भी दुष्प्रचार कर रही है, जिसे जनता स्वीकार नही करेगी।