लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दो पर्यटक गंगा में डूबे, चार को राफ्टिंग गाइड ने बचाया
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। थाना, लक्ष्मणझूला के मस्तराम घाट पर स्नान करते हुए एक महिला और एक युवक गंगा की तेजी धारा की चपेट में आ गए। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब रहे चार लोगों को राफ्टिंग गाइड ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आठ लोगों का ग्रुप यहां यहां आया था। रविवार दोपहर को सभी नहाने के लिए गंगा के मस्तराम घाट पर उतरे।
इसी दौरान नेहा और साहिल गंगा की तेज धारा की जद में आ गए। साथ के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। मगर, तब तक दोनों नजरों से ओझल हो गए। बचाने के प्रयास में चार लोग अब डूबने लगे। इन चार लोगों को पास से गुजर रही एक राफट के गाइड ने किसी तरह से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
इसमें साक्षी को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। गंगा में डूबे दोनों लोगों की एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है।