विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया ऋषिकेश भटवाड़ा बस सर्विस का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। ऋषिकेश- भटवाड़ा बस सर्विस शुरू हो गई। प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बस प्रातः दस बजे ऋषिकेश से चल कर चम्बा डोबराचाटी मौटणा पड़िया धारकोट रजाखेत होते हुये चार बजे भटवाड़ा पहुंचेगी। बस दूसरे दिन प्रातः छह बजे चल कर सात बजे रजाखेत से ऋषिकेश जायेगी ।
इस अवसर पर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि काफी समय से इस मार्ग पर बस चलाने की मांग की जा रही थी इस बस सेवा से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा और यात्रा सुगम होगी ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में लिंक मार्गाे पर बसों का संचालन किया था, जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक था और समय पर गंतव्य तक पहुंचा जाता था भाजपा ने सत्ता में आते ही ये सेवाए समाप्त कर दी । उन्होंने कहा कि टी जी एम ओ एवं जी एम ओ पहाड़ की जीवन रेखा है जिनका पहाड़ के आम जनजीवन में गहरी छाप है।
प्रतिस्पर्धा के युग में सस्ती और सुलभ सेवा देकर टी जी एम ओ ने कीर्तिमान स्थापित किया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है । इस अवसर पर टी जी एम ओ केअध्यक्ष जितेन्द्र नेगी उपाध्यक्ष बलबीर रौतेला उत्तरकाशी लोकल रोटेशन अध्यक्ष गजपाल सिंह रावत संचालक प्रेमपाल बिष्ट, यशपाल सिंह राणा, महिपाल सिंह नेगी, मनोज सेमवाल, तुला राम पैन्यूली, मेताब सिंह नेगी, धारकोट के पूर्व प्रधान मेहरबान सिंह नेगी, दयाल सिंह सजवाण, संदीप रावत प्रमोद नेगी मौजूद थे ।