प्रवेशोत्सवः शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने पीएमश्री जीजीआईसी राजपुर रोड में की शिरकत
तीर्थ चेतंना न्यूज
देहरादून। पीएमश्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड को प्रवेशउत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नवप्रवेशी छात्राओं का स्वागत करते हुए अभिभावकों को स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
बुधवार पीएमश्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड में आयोजित प्रवेशोत्सव में स्कूली शिक्षा के सचिव रविनाथ रमन ने शिरकत की। इस मौके शिक्षा सचिव नवप्रवेशी छात्राओं और अभिभावकों से रूबरू हुए। उन्होंने स्कूलों में सरकार के स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक आषा रानी पैन्यूली ने भी शिरकत की। स्कूल की प्रिंसिपल प्रेमलता बौढ़ाई ने 200 नव प्रवेशी छा़त्राओं का वार्म वेलकम किया। इस मौके पर नव प्रवेशी छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हेड गर्ल, छात्रा परिषद की अध्यक्ष सरस्वती तथा उपाध्यक्ष अर्चना निषाद ने किया।
कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्राओं के अभिभावक तथा शिक्षिकाएं,श्रीमती सुबोधिनी जोशी विजयलक्ष्मी यादव,मीनाक्षी ,अलका,नम्रता देवली, शिवानी कविता वनिता सुष्मिता रचना रितु, प्रभा, रूबी निधि अखिलेश, कुसुमा, रविंद्रा, प्रेमलता रावत, पुष्पा रावत, श्वेता, मीनाक्षी देवली हिमानी धवन, कृष्णा, समस्त कार्मिक तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।