बोर्ड रिजल्ट घोषित, 10 वीं 89.14 और 12 वीं में 82.63 प्रतिशत छात्र/छात्राएं हुए पास

बोर्ड  रिजल्ट घोषित, 10 वीं 89.14 और 12 वीं में 82.63 प्रतिशत छात्र/छात्राएं हुए पास
Spread the love

प्रियांशी रावत और पियूष खोलिया ने किया टॉप

तीर्थ चेतना न्यूज

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 10 में 89.14 और 12 वीं का 82.63 प्रतिशत छात्र/छात्राएं पास हुए। 10 वीं जीआईसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत और 12 वीं में विवेकानंद इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के पियूष खोलिया ने टॉप किया।

मंगलवार को बोर्ड के सभापति/ शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट और बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल 112377 छात्र/छात्राओं में से 100179 छात्र/छात्राएं पास हुए। यानि रिजल्ट 89.14 प्रतिशत रहा।

हाई स्कूल की परीक्षा में जीआईसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500/500 अंक प्राप्त कर टॉप किया। जनता हाई स्कूल, मणिपुर, रूद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 498/500 के साथ दूसरा और एसवीएम आईसी, श्रीकोट श्रीनगर के आयुष ने 495/500 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हाई स्कूल में 10594 छात्र/छात्राएं सम्मान सहित पास हुए। 27.68 प्रतिषत छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए। 39.43 प्रतिशत छा़त्र/छात्राएं द्वितीय श्रेणी औश्र 12.58 प्रतिशत तृतीय श्रेणी में पास हुए।

12 वीं का 82.63 प्रतिशत छात्र/छात्राएं पास हुए। विवेकानंद इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के पियूष खोलिया 488/500 अंक के साथ टॉप किया। जनवाहर नगर रूद्रप्रयाग के अंशुल नेगी 485/500 अंक के साथ द्वितीय और एसबीएम आईसी, आवास विकास ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 480/500 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

12 वीं में 10.79 प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने सम्मान सहित पास की। 40.84 प्रतिशत छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए। 30 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में पास हुए। एक प्रतिशत से कम छात्र/छा़त्राएं तृतीय श्रेीणी में पास हुए।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *