पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में प्रवेशोत्सव
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला ने प्रवेशोत्सव के मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी छात्र/छात्राओं और अभिभावकों से रूबरू हुए।
बुधवार को प्रवेशोत्सव के मौके पर शिक्षाधिकारी शैलेंद्र अमोली पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला छात्र/छात्राओं और अभिभावकों से रूबरू हुए। उन्होंने सरकारी स्कूलों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। बताया कि कैसे यहां छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किए जाते हैं।
पीएम श्री स्कूल में संशाधनांे को बेहतर किया गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने नौनिहालों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाएं। प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल ने अधिकारियों का स्कूल में स्वागत करते हुए नामांकन वृद्धि के लिए स्कूल के स्तर पर किए गए प्रयासों की जानकारी दी। पीएम श्री स्कूल में छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों के बारे में बताया।
बीआरसी मनोज राणा और सीआरसी मनोहर लाज जोशी ने पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला की विशेषताओं के बारे में अभिभावकों को बताय। इस मौके पर नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं का अधिकारियों के द्वारा वार्म वेलकम किया गया। ंइस मौके पर आशीष कुकरेती, अमरीश कुमार और अभिभावक उपस्थित रहे।