जीजीआईसी ऋषिकेशः 10 वीं में 93.7 और 12 वीं में 95.2 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश का 10 वीं और 12 वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा। 10 वीं 93.7 और 12 वीं में 95.2 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई।
मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल 145 छात्राओं में से 136 उत्तीर्ण हुई। इसमें 73 छात्राएं प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुई।
हाई स्कूल में 90 प्रतिशत अंक के साथ दीपिका रावत ने स्कूल में प्रथम, 89 प्रतिशत के साथ अंशिका पेटवाल ने द्वितीय, 88 प्रतिशत अंक के साथ अंशिका राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें दीप्ति पैन्यूली 87 प्रतिशत, तृप्ति प्रजापति 85, महक 84, अंशिका साहनी 84, काजल कुमारी 83 और वंशिका जोशी ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इंटरमीडिएट में परीक्षा में शामिल 127 में 120 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। इसमें 97 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। पलक धीमान 89.8 प्रतिशक अंक के साथ स्कूल में प्रथम, बबली 89 प्रतिशत के साथ द्वितीय और सोनी बड़थ्वाल 85.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा रूपा मिश्रा 85.2, वंशिका ने 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने स्कूल के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना की। कहा कि आगे इससे और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे।