प्रवेशोत्सव : जीजीआईसी ऋषिकेश में अपर सचिव हुई छात्राओं और अभिभावकों से रूबरू

प्रवेशोत्सव : जीजीआईसी ऋषिकेश में अपर सचिव हुई छात्राओं और अभिभावकों से रूबरू
Spread the love

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रही प्रवेशोत्सव की धूम

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव की धूम रही। विभागीय अधिकारियों ने स्कूलों में नामांकन वृद्धि का आहवान किया।

बुधवार को राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश में अपर सचिव रंजना राजगुरू छात्राओं और अभिभावकों से रूबरू हुई।

उन्होंने छात्राओं की हौसलाफजाई की और जीवन में सफल होने के लिए टिप्स दिए। कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत करें। सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत करें।

उन्होंने सरकारी स्कूलों की एडवोकेसी करते हुए कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि आप कितने महंगे, कितने प्रसिद्ध स्कूल और कितने बड़े शहर मे पढ़ते हैं। गांव के स्कूल, छोटे स्कूल में पढ़कर किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है।

उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया कि बेटा और बेटी को बराबर माने, समझें। बेटियां किसी से कम नहीं। हर क्षेत्र में बेटियां अपने मेधा और जज्बे से आगे बढ़ रही हैं।

संयुक्त निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने भी छात्राओं की हौसलाफजाई के साथ ही सरकारी स्कूलों के विशेषताओं पर प्रकाश डाला। छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बीईओ मंजू भारती ने प्रवेशोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि इसके माध्यम से नामांकन वृद्धि के प्रयास हो रहे हैं। कोशिश है समाज का कोई बच्चों बगैर स्कूली शिक्षा के न रहे। उन्होंने समाज से इसमें सहयोग की अपील की।

प्रिंसिपल दीना राणा ने स्कूल में नामांकन वृद्धि के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल के स्तर पर हो रहे प्रयासों के बारे में बताया। संचालन उमा पाटनी ने किया।

इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को निःशुल्क पाठय पुस्तक वितरित की। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र कंडारी, रचना अग्रवाल, ऋचा रानी, नीरा त्यागी, पुष्पलता जोशी, कुसुम बडोला, सुनीता रावत, नेहा पंचभैया, दीप्ति सैनी, मीनाक्षी बुटोला, मालती नेगी, लक्ष्मी चमोला, मृणाल भटट, इंदु काला, रेखा नौटियाल, उर्मिला रांगड़, वंदना असवाल, निर्मला रावत, कृष्णा मुयाल, पूनम रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल कपरवाण, प्रकाश स्वरूप तिवाड़ी, दीलिप सिंह, भगवती रतूड़ी आदि मौजूद थे।

समय से मिले पुस्तकें इसका रखा जाएगा ध्यानः अपर सचिव

ऋषिकेश। छात्र/छात्राओं को निःशुल्क पाठय पुस्तकें समय से मिले इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
ये कहना है अपर सचिच रंजना राजगुरू का। मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रवेशोत्सव के तहत वो आज जीजीआईसी, ऋषिकेश में छा़त्राओं और अभिभावकों से रूबरू हुई।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राओं को पुस्तकें आगे से समय से मिले इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *