आशीर्वाद लेने और पुरानी यादें ताजा करने आता हूं उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी

आशीर्वाद लेने और पुरानी यादें ताजा करने आता हूं उत्तराखंड: प्रधानमंत्री  मोदी
Spread the love

एक बार फिर देश में मोदी सरकार चाहती है जनताः मोदी

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। हिमालय से लेकर समुद्र तट के राज्यों तक के लोग देश में एक बार फिर स्थायी सरकार चाहते हैं। यही वजह है कि एक बार फिर से मोदी सरकार को लाना चाहती है।

ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। प्रधानमंत्री मोदी गुरूवार को आईडीपीएल टाउनशिव में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने चिरपरचित अंदाज में गढ़वाली में संबोधन शुरू किया।

उन्होंने कहा कि वो उत्तराखंड आशीर्वाद लेने और अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए आते हैं। उन्होंने 10 साल की अपनी सरकार की उपलब्धियों का रखा। कहा कि देश के लोग स्थायी सरकार के लाभों को जान चुकी है।

आज देश में मजबूत सरकार है। देश सुरक्षित हाथों में है। दुश्मन अब देश की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं करते। अब दुश्मनों को घर में घूसकर मारा जाता है। उन्होंने पूर्व सैनिकों की वन पेंशन वन रैंक लागू करने की उपलब्धि को बताया।

देश की सेना को साजोसामान उपलब्ध कराने और साजासामान का उत्पादन देश में ही करने की शुरूआत की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि ऊर्जा 19 अप्रैल तक बनाए रखें। राज्य की पांचों सीट जीताकर दिल्ली भेजें।

उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उत्तराखंड से पुराना नाता है। वो यहां के प्यार को कभी भूला नहीं सकते।उन्हांेने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों तक केंद्र में शासन करने वाली कांग्रेस ने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए बेहतर काम किया है।

उत्तराखंड राज्य की बेहतरी के लिए भाजपा सरकार बहुत कुछ कर रही है। ये दशक उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन के विकास के लिए है।

उन्होंने ऋषिकेश के नाम के महत्व को बताया। कहा कि यहां पर्यटन, तीर्थाटन, अध्यात्म, योग सब कुछ है। कहा कि उत्तराखंड के कौने-कौने तक लोग पर्यटन और तीर्थाटन के लिए आ सकें इसके लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

अच्छी सड़कों से यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा रहा है। चारधाम यात्रा की तर्ज पर मानसखंड में भी यात्रा सुविधओं में ईजाफा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब पलायन बीते दिनों की बात होगी। उत्तराखंड के युवा इस दिशा में अच्छे स्टार्टअप से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हैं तो कांग्रेस समेत तमाम भ्रष्टाचारियों के पक्ष में उतर आते हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को हुडका भेंट किया। हरिद्वार से प्रत्याशी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी से अनिल बलूनी ने पीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इस मौके पर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, डा. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद कल्पना सैनी, हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, माला राज्य लक्ष्मी, पौड़ी से प्रत्याशी अनिल बलूनी, डा. धन सिंह रावत, मदन कौशिक, ऋषिकेश की नि. मेयर अनिता ममगाईं आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *