महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नानकमत्ता में तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
नानकमत्ता। महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता में विश्व तंबाकू दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में समाज से तंबाकू उन्मूलन का संकल्प लिया गया।
बुधवार को विश्व तंबाकू दिवस पर महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अंजलादुर्गापाल ने छात्र/छात्राओं को तंबाकू सेवन से मानव स्वास्थ पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।
जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.राकेश कुमार ने छात्र-ंछात्राओं को धूम्रपान एवं तंबाकू सेवन करने से संबंधित अपने मित्रों के आग्रहको अस्वीकार करने की नसीहत दी।
प्रो0 विद्याशंकर शर्मा ने तंबाकू एवं धूम्रपान सेवन से होने वाली कैंसर जैसी बिमारियों के बारे में के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 ममता आर्या द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर प्रो0 राकेश कुमार, प्रो0 विद्या शंकर शर्मा, प्रो0 मृत्यंुजय शर्मा, डॉ0 चम्पा टम्टा, डॉ0 मोनिका बिष्ट,डॉ0 ललित सिंह बिष्ट, डॉ0 स्वाति पंत लोहनी, डॉ0 दर्षन मेहता, डॉ0 ममता, डॉ0 कंचन जोशी डॉ0 प्रियंका विश्कर्मा, डॉ0 स्वाति टम्टा एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में गंगा गिरी, विपिन सिंह थापा, सुनील प्रकाश आदि उपस्थित रहे।