ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया विश्व होम्योपैथिक दिवस

ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया विश्व होम्योपैथिक दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। गवर्नमेंट कम्बाइंड हॉस्पिटल परिसर स्थित होम्योपैथिक हॉस्पिटल में विश्व होम्योपैथिक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

उल्लेखनीय है कि होम्योपैथी के जन्मदाता सैमुअल हैनीमैन के जन्म दिन 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को गवर्नमेंट कम्बाइंड हॉस्पिटल परिसर स्थित होम्योपैथिक हॉस्पिटल में विश्व होम्योपैथिक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत सैमुअल हैनीमन के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। इस मौके पर होम्योपैथी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा. विनय कुड़ियाल ने डा. हैनीमेन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने होम्योपैथी से सही हुए तमाम केस हिस्ट्री के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने होम्योपैथी के लिए तय सिद्धांताओं के बारे में भी विस्तार बताया डा. यूएस खरोला ने होम्योपैथी में दिए जा रहे उपचार की सराहना की। इस मौके पर डा. अजय बिष्ट, डा. गौरव आदि मौजूद रहे।

गोष्ठी के बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आयुर्विद्या षिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां बांटी गई।

साथ ही स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा ने टीम का आभार प्रकट किया।  मौके पर अनिल उनियाल, संध्या चमोली आदि मौजूद रहे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *