जी 20 कार्यक्रम के लिए मेयर अनिता ममगाईं ने पीएम और सीएम का आभार व्यक्त किया

जी 20 कार्यक्रम के लिए मेयर अनिता ममगाईं ने पीएम और सीएम का आभार व्यक्त किया
Spread the love

तैयारियों हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश को जी 20 कार्यक्रम देने के लिए नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया।

आखिरकार मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं के प्रयास रंग ला ही गए। मेयर जी 20 कार्यक्रम ऋषिकेश में करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थी। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के माध्यम से दिल्ली तक बात पहुंचाई। कुछ अड़ंगे लगे तो स्वयं दिल्ली भी जा पहुंची और केंद्र सरकार के सम्मुख ऋषिकेश की जोरदार पैरवी की। परिणाम जून में प्रस्तावित जी 20 के कार्यक्रम ऋषिकेश को मिल गया है।

बुधवार को मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। मेयर ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। नगर के गणमान्य और वरिष्ठ लोगों के साथ चर्चा की और कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सुझाव मांगे।

मेयर ने बैठक में मौजूद लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से जी 20 समिट के एक कार्यक्रम की स्वीकृति मिल चुकी है।ऋषिकेश में तकरीबन पौने 200 सदस्यों का दल त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शिरकत के लिए पहुंचेगा।इसके लिए मुख्य रूट गौरादेवी चौक से पुराने रेलवे स्टेशन रोड़ होते हुए त्रिवेणी घाट का रहेगा।

प्लान बी में देहरादून रोड़ से होते हुए त्रिवेणी और तीसरे रूट में केवलानंद चौक से त्रिवेणी घाट रहेगा।इन सभी रूटों का कायाकल्प किया जायेगा। ऋषिकेश में जी 20 की बैठक देश के अन्य शहरों के मुकाबले टाँप स्थान पर रहे इसके लिए देवभूमि को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा।

बैठक में एम डी डी ए,यू पीसी एल,लोक निमार्ण विभाग, सिचाई विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, नेशनल हाईवे सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रंदह दिन के भीतर तमाम आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लिए जाने एवं अपनी कार्ययोजना की जनकारी दी।

बैठक में एस डी एम सौरभ असवाल,सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत,कोतवाली निरीक्षक के आर पांडेय, हर्षवर्धन शर्मा, विनोद शर्मा, गोविंद अग्रवाल, बृजेश शर्मा,दीपक धमीजा, विनय उनियाल, पवन शर्मा, संजय व्यास,राहुल शर्मा, विपिन पंत,विजय बड़ोनी,अनीता रैना, विनय उनियाल, ज्योति सजवान, पंकज शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, श्रवण जैन,कपिल गुप्ता, जंयत किशोर शर्मा,मुकेश अग्रवाल ,ज्योति सहगल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *