टीबी उन्मूलन की प्रगति परखने को फील्ड में जाएं अधिकारी

टीबी उन्मूलन की प्रगति परखने को फील्ड में जाएं अधिकारी
Spread the love

टीबी उन्मूलन को राज्य सरकार पूरी तरह से कटिबद्धः भदौरिया

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राज्य सरकार टीबी उन्मूलन के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिकारी पूरे मनोयोग से काम करें।

उक्त निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक स्वाति भदौरिया ने दिए। शनिवार को राज्य के 13 जनपदों से आये हुये जिला क्षःय अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक के समक्ष समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि यह देखा जाता है कि अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कम किया जा रहा है, जो कि चिन्ता का विशय है।

इस हेतु अधिकारियों द्वारा समय-ंसमय पर अपने भ्रमणों मे तेजी लायें जिससे कार्यक्रम अन्तर्गत टी0बी0 यूनिट, जांच केन्द्रों में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जा सके। मिषन निदेषक द्वारा निर्देषित किया गया कि टी0बी0 उन्मूलन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं की सहभागिता बढ़ाई जाये।

इस अवसर पर डा0 पंकज सिंह, प्रभारी अधिकारी, एन.टी.ई.पी. को टी0बी0उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जाने हेतु डब्लू.जे.सी.एफ. अर्न्तराश्ट्रीय संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। डा0 पंकज सिंह द्वारा बताया गया कि टी0बी0 उन्मूलन की दिषा में पंचायती राज विभाग की सहभागिता अत्यन्त आवष्यक है। जिस हेतु दिनांक 01 मार्च 2024 को राज्य स्तरीय टी0बी0 मुक्त पंचायत का प्रषिक्षण राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के सभागार में आयोजित किया गया।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-ंसाथ पंचायती राज विभाग की संयुक्त निदेषक एवं जनपद स्तरीय पंचाती राज अधिकारियों श्रीमती हिमाली जोशी पेटवाल, द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में जिला क्षःय अधिकारियों द्वारा अपने-ंअपनेे जनपद के एक ब्लॉक को चिन्हित कर श्टी0बी0 मुक्त ब्लॉकश् की कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी। जिसमें संयुक्त निदेशक, पंचायती राज विभाग द्वारा आवष्यक सहयोग दिये जाने हेतु जनपद स्तरीय पंचायती राज अधिकारियों को निर्देषित किया गया।

समीक्षा बैठक में निदेशक, राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा0 आर0के0 सिंह, जिला क्षःय अधिकारी डा0 मनोज वर्मा, डा0 रमेष कुंवर, डा0 हरीष पोखरिया, डा0 कुन्दन, डा0 राजेश रीच एवं जीत संस्था के प्रतिनिधि सहित राज्य एवं जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *