गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
यमकेश्वर। गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल, बिजनी बड़ी में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों आयोजित की गई।
आर०के०एस०के के अंतर्गत 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को किशोर स्वास्थ्य केन्द्रों के पीयर एजुकेटर प्रोग्राम माध्यम से समुदाय स्तरीय सेवाएं प्रदान करने का उद्देश्य रखा गया है। इसी के तहत प्रथम सत्र में प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठाणी जी द्वारा उपस्थित सभी आगंतुकों तथा सदस्यों का स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम विषयक स्वास्थ्य तथा स्वच्छता सम्बन्धी महत्वपूर्ण बातें सदन के सम्मुख प्रस्तुत की गयीं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर श्रीमती कविता खत्री द्वारा किशोर बच्चों को स्वास्थ्य विषयक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। ए०एन०एम० श्रीमती विनीता भट्ट द्वारा अपने परिवेश तथा स्वयं के शरीर की हाइजीन और सेनिटेशन विषयक महत्वपूर्ण आदतों पर विस्तार से बच्चों के साथ बातचीत की। गैर सरकारी संगठन अमेरिका इंडिया फाउंडेशन की से कुमारी अंजलि नेगी द्वारा बच्चों की लंबाई और वजन का मापन कर संतुलित पोषण विषयक महत्वपूर्ण तथ्यों को उपस्थित समूह के साथ साझा किया गया।
विज्ञान अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल द्वारा भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी स्वस्थ आदतों पर सदन के सम्मुख महत्वपूर्ण बातें प्रस्तुत की। द्वितीय सत्र में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉं तथा प्रतियोगितायें आयोजित करवाई गई। स्वास्थ्य- स्वच्छता विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की कुमारी नेहा ने प्रथम, कक्षा 7 की कुमारी राधिका ने द्वितीय तथा कक्षा सतवीं की ही कुमारी सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ठस मौके पर अव्वल रहे बच्चों को पुरष्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सी०एच०ओ० श्रीमती कविता खत्री, ए०एन०एम० श्रीमती विनीता भट्ट, आशा कार्यकर्ती श्रीमती सुनीता देवी, विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी, विज्ञान अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मी, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती सतेश्वरी देवी, भोजन माता श्रीमती गुड्डी देवी तथा अन्य अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम विषयक व्यवस्था तथा कार्यक्रम संचालन अध्यापक जेपी कुकरेती जी द्वारा किया गया।