श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग में लिटररी एसोसिएशन का गठन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग में लिटररी एसोसिएशन का गठन कर इसके बैनर तले विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
बुधवार को अंग्रेजी विभाग के लिटररी एसोसिएशन द्वारा कान्फेरेंस हॉल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार के रूप में पुस्तकों का वितरण किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कुमकुम अग्रवाल, वैभव भट्ट एवं सृष्टि गौर ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रीति, अन्वेषा सिंह एवं सानिया रानी जबकि रचनात्मकलेखन प्रतियोगिता में अन्वेषा सिंह, अमिषा थापा एवं कृपेश पाण्डेय ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में कृपेश पाण्डेय, जागृति कोटियाल एवं आकाश भट्ट़ तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोेगिता में निषिता कात्यायनी शुक्ला, सृष्टि गौर एवं जागृति कोटियाल ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया।
वाद-ंविवाद प्रतियोगिता में सृष्टि गौर, राधिका नवानी एवं आयुष नेगी तथा स्लोगन प्रतियोगिता में कुमकुम अग्रवाल, आकाश भट्ट, एवं किरण नेगी ने जबकि सुलेख प्रतियोगिता अंग्रेजी में कृपेश पाण्डेय, अन्वेषा सिंह, एवं भावना राठौर ने क्रमशः प्रथम, द्धितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कृत रचनाओं को विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की वार्षिक पत्रिका प्रेरणा में में ंप्रकाशित किया जाएगा.। कार्यक्रम का प्रारंभ निषिता कात्यायनी शुक्ला, सपना दास, भोले शंकर, राघवेन्द्र मिश्रा, शैली भटनागर, एवं श्रीवस्ती गौर द्वारा श्रद्धापूर्वक प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत गान से हुआ।
प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं पुरस्कार वितरण से पूर्व विभागीय परिषदअंग्रेजी द्वारा लिटररी एसोसिएशन का गठन किया गया, जिसमें स्नातक से स्नातकोत्तर की प्रत्येक कक्षा कोप्रतिनिधित्व देते हुए एम0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर के आकाश भट्ट को अध्यक्ष, एम0ए0 द्धितीय सेम के हर्षित बहुगुणा को उपाध्यक्ष, बी0ए0 षष्टम सेम की भावना राठौर को सचिव, बी0ए0 चतुर्थ
सेमेस्टर की सृष्टि गौर को कोषाध्यक्ष एवं बी0ए0 द्धितीय सेम के पियूष गुप्ता को सह-ंउचयसचिव पद कादायित्व प्रदान किया
गया। पुरस्कार वितरण के अवसर पर कला संकायाध्यक्ष प्रो0 डी0सी0 गोस्वामी ने पुरस्कार के रूप में पुस्तकों के वितरण की भूरि-ंउचयभूरि प्रशंशा करते हुए पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को सफल जीवन जीने की कला से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो0 हेमन्त कुमार शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि लिटररी एसोसिएशनश् के तहत समय-ंउचयसमय पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाती रहेंगीं एवं व्याख्यानमालाओं एवं आमंत्रित व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-ं प्रदेश के अंग्रेजी विषय से संबंधित विभिन्न विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों के
व्यक्तित्व का चहुॅमुखी विकास हो सके. प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में सम्मिलित इतिहास विभाग की प्रो0 संगीता मिश्रा एवं प्रो0 सिराज मोहम्मद तथा शिक्षा विभाग के डॉ0 अटल बिहारी त्रिपाठी ने अपने उद्बोधनों में विद्यार्थियों के उत्साह एवं समर्पण की काफी प्रशंशा की।
पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग की डॉ0 पारूल मिश्रा ने किया जबकि प्रो0 प्रमोद कुकरेती ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस अवसर पर श्लिटररी एसोसिएशनश् की पूर्व अध्यक्षा ईषिता उपाध्याय सहित अन्य पूर्व पदाधिकारी एवं अंग्रेजी विभाग की पूनम भी उपस्थित रहे।