श्री देव सुमन विवि के जंतु विज्ञान विभाग में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम

श्री देव सुमन विवि के जंतु विज्ञान विभाग में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी, मानव जीवन और भविष्य विषय पर सेमिनार का अयोजन किया गया।

सोमवार को सेमिनार का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस करपगावली विभाग अध्यक्ष ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऋषिकेश परिसर निदेशक एवं डी एम त्रिपाठी जंतु विज्ञान विभाग अध्यक्ष द्वारा किया गया।

स्वागत भाषण में प्रो० अहमद परवेज ने समस्त अतिथियों एवं उपस्थित छात्र छात्राओ सहित सभी का अभिवादन किया और पृथ्वी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। विभाग अध्यक्ष प्रो० डी एम त्रिपाठी ने इस तरह के आयोजनों द्वारा पृथ्वी संरक्षण को आंदोलन का रूप देने का आवाहन किया, जिससे सम्पूर्ण भू मण्डल को संरक्षित किया जा सके।

मुख्य वक्ता ने ऋषिकेश को प्लास्टिक और पॉलिथीन के प्रति जागरूकता की सराहना की और पर्यावरण के स्वास्थ्य रक्षा को मानव स्वास्थ्य रक्षा से अधिक महत्वपूर्ण बताया। सीमा डेंटल कॉलेज की अतिथि वक्ता प्रो० ज्योत्सना सेठ ने पर्यावरण रक्षा की प्रतिज्ञा दिलाई। प्रो० अनिता तोमर ने विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला और शुभकामना प्रेषित की।

डा. सुरमान आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन डॉ० नीलाक्षी पांडे और कर्मवीर कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पोस्टर, भाषण और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आइजा प्रवेज, द्वितीय स्थान कोमल राणा और तृतीय स्थान श्रुति नोटियाल ने तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आइजा परवेज, द्वितीय स्थान शिवानी सेमवाल और तृतीय स्थान नीरू शर्मा और कर्मवीर कुमार ने प्राप्त किया और निबंध में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था कप्परवाल द्वितीय स्थान कोमल राणा और आंचल गुप्ता और तृतीय स्थान नीरू शर्मा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर डा० दीपा सैनी, प्रो० बी० डी० पांडे, डा० गजेंद्र प्रो० ए० पी० दूबे आदि उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन० के० जोशी ने इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की और पृथ्वी संरक्षण का संदेश व्यापक रूप से प्रचारित करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *