श्रीदेव सुमन विवि के संगीत विभाग में नए छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में स्नातक प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया।
गुरूवार को परिसर के योग भवन सभागार में आयोजित संगीत विभाग के इंडक्शन प्रोग्राम में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं ने शिरकत की। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. शिखा ममगाईं ने छात्र/छात्राओं को परिसर, विभाग, विश्वविद्यालय, संगीत विषय, छात्र अनुशासन और विभाग में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी।
इसके अलावा संगीत के प्रति छात्र/छात्राओं के लगाव और इसमें कॅरियर की संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई। इस मौके पर दीपा, सलोनी, पूजा, अनीशा, बबीता, अंजली, राधा, काजल, सोनी, करण, शिवानी, आदि मौजूद थे।