गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कॉलेज कोटद्वार में छात्र/छात्राएं बोले गढ़वालि मेरि दुधबोलि

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कॉलेज कोटद्वार में छात्र/छात्राएं बोले गढ़वालि मेरि दुधबोलि
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर गढ़वालि मेरि दुधबोलि विषय पर आयोजित पोस्ट प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने गढवाली बोली/भाषा न केवल शानदार तरीके से उकेरा बल्कि इसकी वकालत भी की।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार के हिन्दी विभाग के मातृभाषा प्रकोष्ट एवं आई. क्यू. ए. सी .के सयुंक्त तत्त्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कॉलेज छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़कर शिरकत की। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि धाद एवं उत्तरजन के संस्थापक लोकेश नवानी जी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. जे. पी. नवानी रहे। कार्यक्रम संयोजिका हिंदी की विभाग प्रभारी डॉ. शोभा रावत, सदस्य डॉ. कपिल थपलियाल , डॉ.सुमन कुकरेती, डॉ. विजयालक्ष्मी रही।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिये पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक- गढ़वालि मेरि दुधबोलि रहा। प्रतियोगिता मे निधि बहुखंडी एम. ए.ने प्रथम स्थान, खादीजा खातून बायोटेक ने द्वितीय स्थान , साचिका एम. ए. ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं यशी, रिया, काजल, साक्षी, मोहित, अंजली इत्यादि को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

प्राचार्य प्रो.डॉ.एम. डी. कुशवाहा ने कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए, उन्होंने हिन्दी भाषा पर रची अपनी स्वरचित कविता भी सुनाई। डॉ. शोभा रावत ने मातृ भाषा गढ़वाली के सौंदर्य और उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रिया देवली ने स्व रचित गढ़वाली कविता सुनाई,रश्मि बहुखंडी ने मातृ भाषा में शिक्षण कार्य किये जाने की महत्ता बताई। विशिष्ट अतिथि डॉ. जे. पी. नवानी ने गढ़वाली भाषा के स्वरूप को बताया। मुख्य अतिथि  लोकेश ने अपने संबोधन में भाषा के उद्भव, विकास यात्रा को बताते हुए स्वरचित गढ़वाली कविता और गीत प्रस्तुत किया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में डॉ. कपिल थपलियाल ने सभागार में उपस्थित सभी जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया, डॉ.सुमन कुकरेती ने सफल मंच संचालन किया एवं डॉ विजयालक्ष्मी ने मातृभाषा दिवस के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. मुकेश रावत,  हीरा सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *