डा. राकेश भटट को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
लोक संगीत और थिएटर में उत्कृष्ट कार्य के लिए होंगे सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। लोक संगीत और थिएटर के सशक्त हस्ताक्षर डा. राकेश भटट को 2023 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है।
डा. राकेश भटट लोक संगीत और थिएटर के क्षेत्र में बड़ा नाम है। दून विश्वविद्यालय के रंगमंच एवं कला विभाग में प्राध्यापक डा. भटट की पहचान एक शानदार प्रस्तोता के रूप में भी है। उनके मंच संचालन ने चोटी के कलाकारों और लब्ध लोगों को आकर्षित किया है।
डा. राकेश भटट शैलनट, विद्याधर श्रीकला, धाद लोकनाटय आदि संस्थाओं से जुड़कर पिछले 30 सालों से नाटकों में अभिनय, निर्देशन, संगीत निर्देशन आदि कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने जर्मनी के एक विश्वविद्यालय में उत्तराखंडी लोक संगीत व लोक नाटय पर प्रशिक्षण दिया।
बहरहाल, डा. राकेश भटट को 2023 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुने जाने को लेकर संगीत से जुड़े लोगों में उत्साह का माहौल है।