जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण

इमरजेंसी में तैनाती डाक्टर द्वारा मरीज के परिजनों के साथ अभद्रता का मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में तैनात डाक्टर द्वार मरीज के परिजनों से की गई अभद्रता के मामलो में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सीएमएस ने स्पष्टीकरण मांगा है।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व रात में जिला चिकित्सालय में आपातकालीन कक्ष के चिकित्साधिकारी डॉ. उद्भव सिंह के द्वारा रात्रि में इलाज हेतु पहुंचे परिजनों के साथ अभद्रता की। ये बात भी सामने आ रही है कि डाक्टर नशे में था। इसको लेकर परिजनों ने तमाम स्तर पर शिकायत की।
इसे गंभीर मामला मानते हुए प्रभारी सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने सीएमएस डॉ कुसुम लता से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें पूछा गया है कि हॉस्पिटल प्रशासन के स्तर से डाक्टर के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है।
प्रभारी सचिव ने दो टूक कहा कि हॉस्पिटल में इस प्रकार की हरकत क्षम्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स को बेहतर स्वास्थ्य सेवा से लोगों को संतुष्ट करना है।