गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मुनस्यारी में नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं ने जाना एनईपी 2020 के बारे में

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनस्यारी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मुनस्यारी में नई शिक्ष नीति 2020 के आलोक में नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शुक्रवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. हितेश कुमार जोशी ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पर्यावरण संरक्षण, मेडिटेशन, श्रीमद्भागवत गीता और नवीन तकनीक के ज्ञान से छात्र/छात्राओं को लाभान्वित किया।
डॉ. प्रदीप मंडल द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य बिंदुओं एवं विषय संयोजन की जानकारी प्रदान की गई । इसी क्रम में श्री दुर्गेश कुमार शुक्ला ने मेजर और माइनर विषयों के चयन और परीक्षा प्रणाली, आंतरिक और बाह्य मूल्यांकन की जानकारी दी । श्री चंद्र प्रकाश आर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना और छात्रवृत्ति के संबंध में छात्र/छात्राओं को अवगत करवाया ।
राहुल पांडेय ने क्रीड़ा के संबंध में एवं डॉ० वंशीधर उपाध्याय ने प्रवेश के नियमों के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन श्री चेतन चंद्र जोशी ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ० रिफाकत अली ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार एवं स्नातक प्रथम सेमेस्टर के अनेक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।