औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्याल, भरसार की प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विष्वविद्यालय की स्नातक, परास्नातक तथा पी0एचडी0पाठ्यक्रमों के प्रवेष हेतु दिनांक 14 अगस्त को विभिन्न जिलों में पांच परीक्षा केन्द्रों भरसार, रानीचौरी, देहरादून, हल्द्वानी व श्रीनगर में प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई थी। इसमें स्नातक के तीन (औद्यानिकी, वानिकी व कृषि), परास्नातक के 12 पाठ्यक्रमों तथा पी0एचडी0 के 06 पाठ्यक्रमों के लिए, यह परीक्षा आयोजित की गयी थी।
शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके कर्नाटक, निदेशक प्रसार प्रो. सी. तिवारी की मौजूदगी में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। प्रवेश परीक्षा समन्वयक एवं अधिष्ठाता, वानिकी महाविद्यालय, रानीचौरी प्रो0 वी0 पी0 खण्डूड़ी ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेष हेतु आकाश पंवार 73.5 प्रतिशत अंक प्रापत कर प्रथम, समिष्ठा बिश्ट ;67.5 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और 66 प्रतिशत अंक के साथ समयुक्ति गुरूंग तृतीय स्थान पर रहे।
पाठ्यक्रमों में प्रवेश के हेतु अमन गुलेरिया ;72 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, 68.5 प्रतिशत अंक के साथ अमन रावत द्वितीय रहे। पी0एचडी0 में प्रवेश हेतु शुभम कण्डवाल ;76ः अंकद्ध प्रथम स्थान पर रहे। कुलपति प्रो0 ए0 के0 कर्नाटक ने सभी सफलअभ्यर्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविश्य की शुभकामनाएं दी। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग ऑनलाइन के माध्यम से सम्पादित कराई जायेगी, जिसकी तिथि की घोषणा एवं अन्य जानकारनी वेबसाईट के माध्यम से अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी।