केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर में निकाली गई भव्य तिरंगा रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई। इसके माध्यम से लोगों को आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हर घर पर तिरंगा लहराने हेतु प्रेरित किया गया।
शुक्रवार को बादशाहीथौल परिसर के प्राध्यापकों, छात्र/छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली निकाली। रैली परिसर से शुरू होकर बाद़शाहीथौल चौक होते हुए वापस परिसर पहुंची।
तिरंगा रैली में एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 व अन्य छात्र/छात्राओं ने तिरंगे के सम्मान में नारे एवं गीत भी गये गये तथा परिसर के निदेशक प्रो0 ए0ए0बौड़ाई ने अवगत कराया कि 15 आगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें 13,14व15 अगस्त के कार्यक्रम भी निर्धारित है।
बाद़विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ, पोस्टर प्रतियोगिता एवं काष्ठकला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 15 अगस्त को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रो0 पी0डी0सेमल्टी, प्रो0 एन0के0अग्रवाल, प्रो0 मनमोहन सिंह नेगी, डॉ0 ममता राणा, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, डॉ0 विशाल गुलेरिया, एन0एस0एस0 के वरीष्ठ कार्याकर्ता अधिकारी डॉ0 एल0आर0डंगवाल, डॉ0 प्रेम बहादुर, डॉ0 अप्रर्णा सिंह, एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ0 रविन्द्र सिंह, डॉ0 इंदिरा सिंह, डॉ0 यू0एस0नेगी, डॉ0 दीपक कुमार, रमेश रतूडी, राजेन्द्र कठैत, राकेश चन्द्र रमोला, दिनेश मंमगाई, भगत सिहं चौहान, अजय नेगी, अजय कठैत, रवि नेगी, राजकिशोर थपलियाल, अनिता बंगवाल, अनिता बिज्लवाण, डॉ0 दिनेश नेगी, डॉ0 शान्तानन्द जोशी, ज्ञानदेव चमोली, रामू सिंह, भागेश लाल, एवं एन0सी0सी0 व एन0एस0 के छात्र/छात्रायें तथा परिसर के विभिन्न कक्षाओं के छात्र उपस्थित रहे।