जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया
Spread the love

एमएफ फैसिलिटी, पोलिंग पार्टियों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं देखी

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लोकसभा चुनाव के मददेनजर विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बूथों पर एमएफ फैसिलिटी और पोलिंग पार्टियों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं देखी।

शनिवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विधानसभा टिहरी क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड चंबा में 41-रा.क.उ.प्रा. विद्यालय आराकोट, 07- रा. प्रा. वि. चोपड़ियाल गांव, 05 एवं 06-सुरकंडा राजकीय इंटर कॉलेज जड़ीपानी, 04-राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार, रा. प्रा. विद्यालय भाग-1 खुरेत, 02-राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोटणाधार पुजाल्डी, 03 -राजकीय इंटर कॉलेज भवन नागराजाधार (बमुंड) सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों पर एमएफ फैसिलिटी, पोलिंग पार्टियों के रहने खाने की व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय आदि आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ को स्वीप गतिविधियों के तहत हर बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु लोगों।को मतदान के प्रति प्रेरित करने को कहा गया। इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट काणाताल अनिल मीणा तहसीलदार राजकुमार, राजस्व उप निरीक्षक पीएस राणा, बीएलओ जसोदा तोमर, दीप माला, उषा नेगी, मोहम्मद अयूब, मंजू,आनंदी देवी, जमीला,लीला देवी, एएनएम रीना, आशा कार्यकत्री आशा देवी, भोजन माता मीनाक्षी डबराल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *