गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर का वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। पहले वॉलीबाल, शतरं, कैरम और शॉट पुट का आयोजित की गई।
सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० विनोद प्रकाश अग्रवाल वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि हार जीत से अधिक महत्वपूर्ण इसमें अनुशासन के साथ हिस्सा लेना है।
प्रिंसिपल प्रो. अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक छात्र -छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार कम से कम एक खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये।
आज कुल चार प्रतियोगिताओं (वॉलीवाल,शतरंज कैरम,शॉट-पुट) का आयोजन किया गया । कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी डा०शैलेन्द्र ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं , शिक्षकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।