ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी पर राष्ट्रीय सम्मेलन 3/4 मई को

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी पर राष्ट्रीय सम्मेलन 3/4 मई को
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून में तीन और चार मई 2024 को माइक्रोबायोलॉजी पर प्रस्तावित राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। सम्मेलन में देश के चोटी माइक्राबायोलॉजिस्ट शिरकत करेंगे।

ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के बैनर तले तीन और चार मई 2024 को माइक्रोबियल नवाचार और चुनौतियां (माइक्रोस 2024)ष्नामक एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग, फ़ूड टेक्नोलॉजी विभाग, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का कृषि विज्ञान एवं फार्मेसी विभाग और जीईआईएमएस भी इस आयोजन टीम का हिस्सा हैं। सम्मेलन डीबीटी, एसईआरबी- डीएसटी द्वारा वित्तपोषित है।

सम्मेलन में देश भर से 30 से अधिक संस्थानों के दो सौ प्रतिभागियों ने पहले ही इस आयोजन के लिए पंजीकरण करा लिया है। प्रो. प्रो. उमेश वार्ष्णेय (आईआईएससी बैंगलोर), प्रो. रूप लाल (दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रो. रूपेश चतुर्वेदी (जेएनयू), प्रो. सुदींद्रन (मद्रास विश्वविद्यालय), प्रो. इकबाल अहमद (एएमयू) जैसे प्रख्यात वक्ता इस राष्ट्रीय सम्मेलन को शुशोभित करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण एससीएसबी-इंडिया द्वारा प्रायोजित युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, चयनित पत्र अनुक्रमित पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जाना , और मौखिक/पोस्टर प्रस्तुतियों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार हैं। यदि प्रतिभागी अपने शोध पत्र प्रकाशित करते हैं तो उन्हें अत्यधिक लाभ होगा क्योंकि कार्यवाही के लिए सूचीबद्ध सभी पत्रिकाएँ स्कोपस-अनुक्रमित हैं।

इंडियन जर्नल ऑफ माइक्रोबायोलॉजी ने भी सम्मेलन की प्रोसीडिंग के लिए एक विशेष अंक प्रकाशित करने पर सहमति व्यक्त की है। इस भारतीय पत्रिका का इम्पैक्ट फैक्टर तीन है ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी पर राष्ट्रीय सम्मेलन 3/4 मई कोऔर इस स्प्रिंगपब्लिकेशंस((https://link.springer.com/journal/12088) द्वारा प्रकाशित किया जाता है। ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण कॉन्फ्रेंस वेबसाइट  https://micros.geu.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *