श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के जूलोजी डिपार्टमेंट में वर्ल्ड इम्यूनिटी डे पर कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेष। श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के जूलोजी डिपार्टमें में वर्ल्ड इम्यूनिटी डे पर इम्यूनोलॉजी क्रांस टॉक टू एजिंग विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
सोमवार को संगोष्ठी का उदघाटन मुख्य अतिथि सीमा डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० पी० नारायण प्रसाद , विशिष्ट अतिथि प्रो० एवं विभाग की प्रमुख कल्पना चौधरी परिसर निदेशक जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो० डी. एम. त्रिपाठी, प्रो० स्मिता बडोला एवं प्रो० अहमद परवेज़ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
स्वागत भाषण में प्रो० अहमद परवेज़ ने समस्त अतिथियों एवं उपस्थित छात्र छात्राओं सहित सभी का अभिवादन किया और इम्यूनोलॉजी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्म को आगे बढ़ाया। मंच संचालन आइजा परवेज़ एवं राधिका नवानी के द्वारा उत्साहपूर्ण रूप से किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो०डी. एम. त्रिपाठी ने पी.एन. प्रसाद एवं कल्पना चौधरी को विशेष धन्यवाद देते हुए संक्षिप्त रूप से एजिंग और इम्यूनोलॉजी का वर्णन किया।
कल्पना चौधरी ने जीव प्रेम और जीव सेवा पर टिप्पणी देते हुए इम्यूनोलॉजी का वर्णन अपने शब्दों में किया। परिसर निदेशक एम. एस. रावत ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम की शुभकामनाएं दीं। डा० रंजीता मेहता ओरल मेडिसिन और मैक्सिलोफेशियल रेडियोलॉजी सीमा डेंटल कॉलेज ने इफैक्ट्स ऑफ एजिंग ऑन इम्यूनिटी पर प्रकाश डालते हुए और इम्यूनोलॉजी से संबंधित कुछ बीमारियों के बारे में बताया । डा० नीलाक्षी पांडे ने ’इफैक्ट्स ऑफ एजिंग ऑन इम्यून सिस्टम; ए फोकस ऑन रेविटलाइजर्स इन एजिंग क्राइसिस’ के ऊपर प्रकाश डालते हुए टिप्पणी दी।
कार्यक्रम में शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नृत्य , संगीत, प्रस्नोतरी, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम श्रेणी मे मोहित कुमार , द्वितीय श्रेणी दीक्षा शर्मा और तृतीय श्रेणी दिव्या ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में आइजा परवेज़, द्वितीय में मानसी शुक्ला और तृतीय में उज्जवल ने स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिसमें अलग अलग स्कूलों ने भाग लिया । इसमें प्रथम श्रेणी में मॉर्डन स्कूल ऋषिकेश, द्वितीय में आर.पी.एस. और तृतीय में डी.एस.बी. स्कूल ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर ओंकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल के अनेक विद्यार्थियों सहित परिसर के डा० दीपा सैनी, प्रो० वी. डी. पांडेय, डा० कामिनी लखेड़ा, प्रो० अंजनी प्रसाद दूबे, डा० अरुणा सूत्रधार, डा० विभा कुमार, प्रो० दीपा शर्मा, शोध छात्र छात्राओं सहित यू.जी एवं पी.जी के सभी उपस्थित रहे।