टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने सीजीएसटी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश। जीएसटी रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु टैक्स बार एसोसिएशन, ऋषिकेश के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय माल एवं सेवा कर के सहायक आयुक्त कार्यालय को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार का टैक्स बार एसोसिएशन, ऋषिकेश के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय माल एवं सेवा कर के सीजीएसटी के कार्यालय अधीक्षक यू0पी0 सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जीएसटी रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया एवं साथ ही समस्याओं के निवारण की मांग की।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने समस्या के निरकारण हेतु सुझाव भी दिए। ताकि व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं को जीएसटी रजिस्ट्रेशन मे आ रही समस्याओं को दूर किया जा सके और व्यापारी सुगमता से जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सके।
इस मौके पर टैक्स बार एसोसिएशन, ऋषिकेश के अध्यक्ष अनिल कुकरेती, उपाध्यक्ष वी0के0चटर्जी, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष महेश नारायण पाण्डे, तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश राणा उपस्थित थे।